बीजेटी

testwiki से
imported>DreamRimmer bot III द्वारा परिवर्तित १७:१०, २१ जुलाई २०२४ का अवतरण (बॉट: आधार साँचा ठीक किया गया, सामान्य सफाई की गई।)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बीजेटी के प्रतीक
कुछ मुख्य BJT पैकेज : ऊपर से नीचे : TO-3, TO-126, TO-92, SOT-23

बाईपोलर जंक्शन ट्रांजिस्टर या बीजेटी ( BJT), वे ट्रांजिस्टर हैं जिनमें इलेक्ट्रान और होल (hole) दोनों आवेश संवाहक का कार्य करते हैं।

संरचना

बीजेटी का अनुप्रस्थ काट

कार्य सिद्धान्त

Ic=βIb.

किरचॉफ के धारा नियम (KCL) के अनुसार, बीजेटी के तीनों टर्मिनलों में घुसने वाली धाराओं का योग शून्य होता है, दूसरे शब्दों में-

Ie=Ib+Ic

जहाँ Ic कलेक्टर धारा, Ib बेस धारा, Ie एमिटर धारा है, तथा β 'क्कॉमन एमिटर करेण्ट गैन' है।

एन पी एन बीजेटी का मूलभूत कार्यसिद्धान्त

वैशिष्ट्य

बीजेटी की आउटपुट कैरेक्टिस्टिक्स

उपयोग

बीजेटी का उपयोग दो प्रकार से किया जाता है।

  • (१) ऐक्टिव क्षेत्र में - इस क्षेत्र में बीजेटी रैखिक क्षेत्र में कार्य करता है तथा इसकी कलेक्टर धारा और बेस धारा का अनुपात लगभग अपरिवर्ती होता है। प्रवर्धक के रूप में या नियन्त्रक (लिनियर रेगुलेटर) के रूप में कार्य करते समय बीजेटी ऐक्टिव क्षेत्र में ही कार्य करता है।
  • (२) स्विच के रूप में - इलेक्ट्रानिक स्विच के रूप में कार्य करते समय बीजेटी या तो 'कट ऑफ क्षेत्र' में रहता है (तब इसकी कलेक्टर धारा लगभग शून्य होती है), या 'संतृप्त क्षेत्र' में रहता है (इस दशा में इसका कलेक्टर-एमिटर वोल्टेज लगभग ०.२ से ०.५ वोल्ट तक होता है)।

स्विच के रूप में उपयोग के उदाहरण:

इन्हें भी देखें

साँचा:आधार