घातांक

testwiki से
imported>DreamRimmer bot III द्वारा परिवर्तित १३:४५, २१ जुलाई २०२४ का अवतरण (बॉट: आधार साँचा ठीक किया गया, सामान्य सफाई की गई।)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

किसी संख्या पर घात लगाना या घातांकन (Exponentiation या Involution, इनवॉल्यूशन) एक गणितीय संक्रिया है जिसमें किसी संख्या को लगातार अपने से दो या अधिक बार गुणा किया जाता है। जितने बार गुणा किया जाता है, वह उस संख्या का 'घात' कहलाता है। घात को संख्या के ऊपर दाहिनी ओर थोड़ा हटाकर लिखा जाता है; इस प्रकार 3^4 = 81। घातक्रिया में दो संख्याएँ उपयोग की जाती हैं- आधार (बेस) a एवं घातांक (exponent) n. जब n धन पूर्णांक होता है तो घातांकन a का स्वयं से बार-बार गुणन को दर्शाता है।

an=a××an,

घात-संकेत के आविष्कार के पहले युनानी लोग द्वितीयघात को चतुष्कोण संख्या अथवा घात कहते थे। डायोफ़ैंटस ने २७५ ई. के लगभग तृतीय घात को 'घन' कहा, चतुर्थ घात को 'घातघात' और पंचमधात को 'घातधन', इत्यादि। इस नामावली में घातों को जोड़ने का नियम बरता गया है।

घात क्रिया मूलक्रिया (root finding) का विलोम है। मूल क्रिया में संख्या का कोई मूल (जैसे वर्गमूल) ज्ञात किया जाता है।

घातक्रिया के नियम

  • ab+c=ab×ac
  • (ab)c=ac×bc
  • (ab)c=abc

इन्हीं को इस तरह भी कह सकते हैं-

  1. (ab)n=anbn
  2. (ab)n=anbn
  3. anam=an+m
  4. anam=anm
  5. (an)m=anm

ध्यान दें कि (an)ma(nm),

उदाहरण के लिए, (22)3=43=64, तथा 2(23)=28=256

इन्हें भी देखें

बाहरी कड़ियाँ

साँचा:आधार