क्षेत्रफल का प्रथम आघूर्ण

testwiki से
imported>Sanjeev bot द्वारा परिवर्तित ०८:२०, ३१ जनवरी २०१७ का अवतरण (बॉट: वर्तनी एकरूपता।)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
क्षेत्रफल के प्रथम आघूर्ण की गणना के लिए एक सूक्ष्म क्षेत्र की दूरियाँ

क्षेत्रफल का प्रथम आघूर्ण (first moment of area) निम्नलिखित प्रकार से परिभाषित किया जाता है-

माना किसी भी आकार वाला क्षेत्र A दिया है तथा उस क्षेत्र के अतिसूक्ष्म n भागों का क्षेत्रफल (dAi) है। इन सूक्ष्म क्षेत्रों की x-अक्ष तथा y-अक्ष से दूरियाँ xi और yi हों तो x और y दिशाओं में क्षेत्रफल का प्रथम आघूर्ण क्रमशः इस प्रकार होगा:

Sx=Ay¯=i=1nyidAi=AydA

तथा

Sy=Ax¯=i=1nxidAi=AxdA.

क्षेत्रफल के प्रथम आघूर्ण की एसआई इकाई घन मीटर (m3) है।

उपयोग

(१) क्षेत्रफल के स्थैतिक आघूर्ण (Statical moment of area) शीअर (shear) के विरुद्ध किसी आकार (क्षेत्र) के प्रतिरोध का परिचायक है। इसे Q द्वारा निरूपित किया जाता है।

इन्हें भी देखें