भंजन वोल्टता

testwiki से
2401:4900:51d3:e43:6612:c878:9318:242 (वार्ता) द्वारा परिवर्तित १६:००, २६ जनवरी २०२३ का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

किसी चालक की भंजन वोल्टता ( breakdown voltage) वह न्यूनतम वोल्टता है जिसके लगाने पर उस इन्सुलेटर का कुछ विद्युत का चालन करने लग जाता है।

किसी डायोड की भंजन वोल्टता उसके कैथोड और एनोड के बीच आरोपित (कथोड पर धनात्मक) वह न्यूनतम वोल्टता है जिसके लगाने पर वह डायोड उल्टी दिशा में चलना आरम्भ कर दे। एस सी आर और ट्रायक आदि का फॉरवर्ड भंजन वोल्टता भी होती है।

निर्वात में भंजन वोल्टता

साँचा:मुख्य

Vb=BpdlnApdln[ln(1+1γse)],

जहाँ

  • Vb डीसी भंजन वोल्टता (वोल्ट में)
  • A तथा B नियतांक हैं जो आसपास की गैस की प्रकृति पर निर्भर करते हैं।
  • p आसपास की गैस का दाब (पास्कल में)
  • d इलेक्ट्रोडों के बीच की दूरी (सेन्टीमीटर में)
  • γse द्वितीयक इलेक्ट्रान विसर्जन नियतांक