षट्भुज

testwiki से
imported>Sa6h9hheje द्वारा परिवर्तित १९:३६, ६ मार्च २०२३ का अवतरण (समषट्कोण के गुण)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
षट्कोण

षट्कोण या षड्भुज छः भुजाओं से घिरी बन्द आकृति को कहते हैं। इसके सभी छः अन्तःकोणों का योग 720 डिग्री होता है। जिस षट्कोण की सभी भुजाएँ और सभी कोण समान हों, उसे समषट्कोण कहते हैं। एक समषट्कोण का क्षेत्रफल 332a2, जहाँ a उसके भुजा का माप है।

समषट्कोण के गुण

समषट्कोण
a भुजा वाले समषट्कोण के गुण
परिवृत्त की त्रिज्या ru=a  
अन्तःवृत्त्त की त्रिज्या ri=a32
क्षेत्रफल A=a2323
दो एकान्तर शीर्षों को मिलाने वाली विकर्ण d2=2ri=a3
बड़ी विकर्ण (किसी भुजा के समान्तर) d3=2ru=2a
अन्तः कोण δ=180α=120

साँचा:बहुभुज