टेलीग्राफ समीकरण

testwiki से
imported>Hunnjazal द्वारा परिवर्तित ०७:३९, २२ अप्रैल २०१८ का अवतरण (HotCat द्वारा श्रेणी:परिपथ हटाई; श्रेणी:विद्युत परिपथ जोड़ी)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

टेलीग्राफ समीकरण ( telegrapher's equations या केवल telegraph equations) परस्पर युग्मित दो रैखिक अवकल समीकरण हैं जो किसी संचरण लाइन (ट्रान्समिशन लाइन) के वोल्टता और धारा का मान बताते हैं।

ह्रासरहित संचरण लाइन

संचार लाइन का सूक्षम-अवयव (element)

यदि संचरण लाइन में ह्रास शून्य हो (R=0, G=0) तो संचरण लाइन के किसी बिन्दु पर वोल्टता तथा धारा का मान x (एक सन्दर्भ बिन्दु से दूरी) तथा t (समय) पर निर्भर करता है।

V=V(x,t)
I=I(x,t)

मूल समीकरण ये हैं-

Vx=LIt
Ix=CVt

इनको मिलाने पर,

2Vt2u22Vx2=0
2It2u22Ix2=0

जहाँ

u=1LC

संचरण लाइन पर चलने वाली तरंगों का वेग है।

इन्हें भी देखें