षट्भुज

testwiki से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
षट्कोण

षट्कोण या षड्भुज छः भुजाओं से घिरी बन्द आकृति को कहते हैं। इसके सभी छः अन्तःकोणों का योग 720 डिग्री होता है। जिस षट्कोण की सभी भुजाएँ और सभी कोण समान हों, उसे समषट्कोण कहते हैं। एक समषट्कोण का क्षेत्रफल 332a2, जहाँ a उसके भुजा का माप है।

समषट्कोण के गुण

समषट्कोण
a भुजा वाले समषट्कोण के गुण
परिवृत्त की त्रिज्या ru=a  
अन्तःवृत्त्त की त्रिज्या ri=a32
क्षेत्रफल A=a2323
दो एकान्तर शीर्षों को मिलाने वाली विकर्ण d2=2ri=a3
बड़ी विकर्ण (किसी भुजा के समान्तर) d3=2ru=2a
अन्तः कोण δ=180α=120

साँचा:बहुभुज