लाइब्नित्स का समाकल सूत्र

testwiki से
imported>InternetArchiveBot द्वारा परिवर्तित १५:५०, १५ जून २०२० का अवतरण (Rescuing 1 sources and tagging 0 as dead.) #IABot (v2.0.1)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

कैलकुलस में लाइब्नित्स सूत्र समाकल चिह्न के अन्दर अवकलन करने से सम्बन्धित एक नियम है। यह इस प्रकार है-

निम्नलिखित समाकल को लेते हैं:

y0y1f(x,y)dy

तो (x0, x1) के बीच x के मानों के लिए, इस समाकलन का अवकलज निम्नलिखित प्रकार से लिखा जा सकता है:

ddx(y0y1f(x,y)dy)=y0y1fx(x,y)dy

शर्त यह है कि फलन f तथा इसका आंशिक अवकलज fx दोनों ही [x0, x1] × [y0, y1] क्षेत्र में सतत हैं।

इसका अर्थ यह है कि कुछ शर्तों के आधीन समाकलन चिह्न तथा आंशिक अवकलज चिह्न की परस्पर अदला-बदली करना सम्भव है। इस सूत्र का विशेष उपयोग इन्टीग्रल ट्रांसफॉर्मों के अवकलन करने में होता है।

बाहरी कड़ियाँ