स्नेल का नियम

testwiki से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ

स्नेल का नियम तरंगों के अपवर्तन से सम्बन्धित एक सूत्र (फॉर्मूला) है जो आपतन कोण तथा अपवर्तन कोण के बीच सम्बन्ध स्थापित करता है।[] यह नियम निम्नलिखित है-

आपतन कोण तथा अपवर्तन कोण के ज्याओं का अनुपात दोनों माध्यमों में तरंग के फेज वेगों (phase velocities) के अनुपात के बराबर या दोनों माध्यमों के अपवर्तनांकों के अनुपात के व्युत्क्रम के बराबर होता है।[]

दूसरे शब्दों में,

sinθ1sinθ2=v1v2=n2n1

यहाँ प्रत्येक कोण θ दोनों माध्यमों की सीमारेखा के अभिलम्ब के सापेक्ष मापा जाता है। v दोनों माध्यमों में प्रकाश का वेग है, n दोनों माध्यमों के अपवर्तनांक को अभिव्यक्त करता है।

सन्दर्भ

साँचा:Reflist

इन्हें भी देखें

साँचा:विज्ञान-आधार